जनपद हापुड़ में जनपद हापुड़ के सिंभावली में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के तत्वावधान में गंगा एक्सप्रेसवे हाईवे पर चल रहे धरने के 19 में दिन राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों व क्षेत्र के गांवों के किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं।
संगठन के पदाधिकारियों और किसानों ने कहा कि हम जब तक डटे रहेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी। जब तक भूमि का संपूर्ण मुआवजा और जो प्रशासन द्वारा फसल नष्ट की गई है उसका मुआवजा नहीं मिल जाता है तब तक धरना स्थल पर भीड़ बढ़ती जाएगी। प्रशासन किसान की अनदेखी कर रहा है और अपनी मनमानी कर रहा है।
किसान प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि हमारी सुनवाई जल्द हो नहीं तो आने वाले समय में इस धरने में समूचे जिले का किसान एकत्रित हो जाएगा। किसान कानून के तहत अपना हक मांग रहा है।
गंगा एक्सप्रेसवे हाईवे पर चल रहे धरने के 19 में दिन राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों व क्षेत्र के गांवों के किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार डटे हुए हैं। किसानों ने अपनी आवाज को बुलंद करते हुए कहा हम जब तक डटे रहेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन इस मामले को जल्द से जल्द हल कराये इसी में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव चौधरी वीरपाल सिंह, जिला अध्यक्ष विरेश चौधरी, जिला संयोजक चौधरी नरेंद्र सिंह, धरना अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह, जिला सचिव रोहित सिवाल, जिला प्रवक्ता मास्टर आदि किसान उपस्थित रहकर धरने पर डटे रहे।