जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पसवाड़ा से गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी भराव के कार्य को किसानों ने रोक दिया है, दूसरे दिन भी भराव का काम बंद रहा। ठेकेदार की मनमानी के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण किसानों में रोष व्याप्त है।
किसान ब्रजेश कुमार ने बताया कि प्रशासन से अनुमति लेने के बाद गांव पसवाड़ा के खेतों से एक कंपनी द्वारा मिट्टी उठाई जा रही है। ठेकेदार द्वारा करीब 30 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों का कहना है कि जब तक ठेकेदार उनका भुगतान नहीं करता है तब तक काम शुरू नहीं होगा। गुस्साए किसानों ने रविवार की रात को पसवाड़ा के खेतों से हो रहे मिट्टी खनन के कार्य को रोक दिया और भुगतान कराने की मांग की। साथ कई डंपर और ट्रैक्टर और ट्राली भी खेतों पर खड़े करा दिए।
किसानों ने हंगामा करते हुए कहा कि कई महीनों से मिट्टी भराव का कार्य किया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार की मनमानी के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है, जिससे किसानों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि जब तक ठेकेदार द्वारा किसानों का भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक इसी तरह से कार्य बाधित रखा जाएगा। इसके चलतेदूसरे दिन भी किसानों ने एक्सप्रेसवे पर मिट्टी भराव का कार्य बाधित रखा।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा- ने बताया की इस संबंध में कार्यदायी संस्था के अधिकारी को सूचना देकर बुलाया गया है, मंगलवार को किसानों के भुगतान को लेकर निर्देशित कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।