हापुड़ में कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन करने वाले किसानों का चयन इस बार ई-लॉटरी से होगा। इसमें चयनित किसानों को ही यंत्रों पर अनुदान की सुविधा मिलेगी। पहले आया पहले पाया व्यवस्था को समाप्त करके प्राप्त बुकिंग में से ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी चयन व्यवस्था प्रारम्भ की गई है। विकास भवन के सभागार में 11 व 12 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी।
किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ने के लिए यंत्रीकरण योजना शुरू की गई है। अभी तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को यंत्र मिलते थे। जिसमें आरोप प्रत्यारोप लगते थे, इसके बाद शासन स्तर पर लॉटरी निकाली जाने लगी। लेकिन अब इसे और पारदर्शी बनाया गया है।
दस हजार से अधिक रकम के यंत्रों की खरीद को लेकर आवेदन करने वाले किसानों का चयन विकास भवन सभागार में ई लॉटरी होगी। 11 और 12 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे से इसका आयोजन होगा। आधुनिक खेती के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर व स्मॉल गोदाम समेत कृषि रक्षा यंत्र शामिल हैं।
उप कृषि निदेशक डॉ. वीबी द्विवेदी- ने बताया की विकास भवन सभागार में 11 व 12 जनवरी को ई-लॉटरी से किसानों का चयन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसान इसमें भाग लें।