हापुड़ में पंजाब के अंबाला रेल मंडल में चल रहे किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों का संचालन बेपटरी हो गया है। इस दौरान रेल यातायात प्रभावित कर दिया। रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन निरस्त किया है तो कुछ ट्रेनों का संचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है। इस कारण गर्मी के मौसम में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर आंदोलन के दौरान किसानों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर ट्रेनों का संचालन बिगाड़ दिया है, जिससे समयसारिणी भी गड़बड़ा गई है। रेलवे ने इस मार्ग पर संचलित 50 से अधिक ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है, वहीं करीब 50 ट्रेनों का संचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है।
इसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली दो ट्रेनें भी शामिल हैं। सोमवार को सहरसा से अमृतसर जंक्शन को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस 13 घंटे, शहीद कैप्टन तुषार सिंह ऊधमपुर रेलवे स्टेशन से सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन की लेटलतीफी के कारण स्टेंशन व ट्रेन में सवार यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि अंबाला रेल मंडल के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसान आंदोलन से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है, जिस कारण ट्रेनों को निरस्त और बदले मार्ग से संचालित किया जा रहा है।