जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में अब सभी किसानों की जमीन, फसलों के विवरण समेत खेती का सारा ब्योरा डिजिटल फार्मर रजिस्ट्री पर होगा। ब्योरा दर्ज न होने पर किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित रह सकते हैं।
किसानों को डिजिटल पहचान देने का काम देश भर में चल रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराना होगा। 31 दिसंबर के बाद फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराने वाले किसानों को ही सम्मान निधि की किस्त मिलेगी। एसडीएम साक्षी शर्मा बताया किया फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराने वाले किसानों को अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।