हापुड़ जिले में पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने में जिले के किसान रुचि नहीं ले रहे है। जिले में 632 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य मिला था, लेकिन पंजीकरण के बाद भी किसान अपना अंशदान जमा नहीं कर रहे हैं।
जिले में सोलर पर आधारित सिंचाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पीएम कुसुम योजना की शुरूआत हुई थी, योजना को लेकर इस वर्ष जिले में पंजीकरण के साथ ही सोलर पंप लगाने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन लक्ष्य पूरा होना तो दूर, आवेदन भी 30 प्रतिशत से अधिक नहीं हुए हैं। इसमें भी 50 फीसदी से भी कम किसानों ने अपना अंशदान जमा किया है।
सोलर पर आधारित सिंचाई व्यवस्था लागू होने से बिजली की खपत कम होगी। इसलिए सरकार ने इस योजना को बढ़ावा दिया है, इसमें दो एचपी से लेकर 10 एचपी तक सोलर पंप की सुविधा दी जानी है। दो एचपी पंप के लिए छह इंच, तीन एवं पांच एचपी पंप के लिए छह इंच, 7.5 एचपी और 10 एचपी के लिए आठ इंच की बोरिंग होना अनिवार्य रहेगा।
मामले में एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना की समीक्षा करेंगे। जिससे कि जिले में योजना पूरी तरह से सफल हो सके और बिजली की खपत कम की जा सके।