हापुड़ सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनमें किसानों को आर्थिक मदद से लेकर कई चीजों में छूट दी जाती है। लेकिन जिले के किसानों को शासन की नलकूपों को मुफ्त बिजली देने की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बिलों में बकाया जुड़कर आने के कारण बिलों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है।
नलकूप बिलों में हुए घोटाले के कारण किसानों को निशुल्क बिजली योजना का लाभ नहीं मिल प् रहा है। बिलों में बकाया जुड़कर आने के कारण बिलों का पंजीकरण नहीं हो रहा है। जिससे करीब 15 हजार किसान प्रभावित हो रहे हैं। अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने बताया कि जब तक नलकूप बिल में बकाया जुड़कर आता रहेगा, तब तक पंजीकरण नहीं हो सकता है।