गन्ने का भाव नहीं बढ़ाने से किसानों को हुई निराशा, शुगर मिल पर करोड़ों का बकाया
जनपद हापुड़ में प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष भी गन्ने का भाव नहीं बढ़ाने से किसानों को निराशा हुई है।
रालोद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार त्यागी ने कहा कि गन्ना किसानों का पिछले साल का भी अभी करोड़ों रुपये शुगर मिल पर बकाया है।
रालोद के नेतृत्व में लाखों करोड़ों किसानों ने मुख्यमंत्री को संदेश पत्र भेजकर गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन मांग के बाद भी किसानों की मांग को पूरा नहीं किया गया। इससे देश प्रदेश के किसानों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। रालोद कार्यकर्ता किसानों के हकों के लिए सड़क पर लड़ाई लड़ेगी।