हापुड़। बिजली मंहगी होने के बाद भी बिजली की सप्लाई बेहद लचर है। बिजली की बेरुखी पर सिंचाई के अभाव में फसल बर्बाद होने से नाराज चल रहे किसानों का गुस्सा भडका। किसानों ने बिजलीघरों पर कृमिक अनशन करते हुए तालाबंदी करने की चेतावनी दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदाव वीएम सिंह के आह्वान पर शुक्रवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने सिंभावली समेत क्षेत्र से जुड़े कई बिजलीघरों पर सुबह दस से लेकर शाम चार बजे तक कृमिक अनशन किया।
अशोक ढींगरा, महेश पाल, धर्मेंद्र शर्मा, मदन पाल सिंह, गुड्डू सिंह, बलविंद्र सिंह, वीरपाल सिंह, जयवीर, भूरे खां, नरेंद्र सिंह, अरुण चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में बिजली दर कहीं अधिक मंहगी हैं, परंतु इसके बाद भी सप्लाई में कोई सुधार न होने के कारण फसलों में हो रही बर्बादी रोकने के लिए किसानों को मंहगा डीजल फूंकते हुए वैकल्पिक साधनों का सहारा लेकर सिंचाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर लचर बिजली सप्लाई में बहुत जल्द सुधार नहीं कराया गया तो इसके विरोध में आंदोलन करते हुए बिजलीघरों में तालाबंदी की जाएगी।