जनपद हापुड़ जिले में निजी नलकूप के कनेक्शन अब छूट पर नहीं दिए जाएंगे। किसानों को एस्टीमेट का पूरा पैसा जमा करना होगा। बिल में छूट का अभी कोई आदेश नहीं है।
जिले में करीब 27 हजार नलकूप कनेक्शन हैं, वर्ष 2015 में जिले को डार्कजोन की श्रेणी में डाल दिया गया था। उस दौरान यहां नए कनेक्शन पर रोक लगा दी गई l
किसानों को एस्टीमेट का पूरा पैसा जमा करना होगा। वहीं, तीन साल पहले इस योजना में आवेदन करने वाले 50 से अधिक आवेदन भी लटक गए हैं। लक्ष्य नहीं आने के कारण किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है। उधर, बिल माफी का लाभ भी मिलता नहीं दिख रहा।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने कहा की शासन के आदेश पर ही सामान्य योजना में आवेदन बंद कराए गए हैं, जैसे जैसे लक्ष्य मिल रहा है उसी के अनुसार पूर्व में आवेदन करने वाले किसानों को कनेक्शन दिया जा रहा है। बिल में छूट का अभी कोई आदेश नहीं मिला है।