हापुड़ में कृषि विभाग से संचालित योजनाएं, किसानों तक पहुंचाने के लिए समस्त किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनेंगी। यह प्रक्रिया काफी सरल और सुलभ बनाई गई है। इसके लिए तीनों तहसीलों की ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। मोबाइल एप के जरिये किसानों को सुविधा का लाभ मिलेगा।
किसानों के लिए सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया है ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही और वास्तविक किसानों तक पहुंच सके। जिले के करीब 90 हजार किसानों को फार्मर रजिस्ट्री से जोड़ने की प्रक्रिया करीब दो महीने से चल रही है। अब शत प्रतिशत किसानों को इस सुविधा से जोड़ने के लिए शासन से कृषि अफसरों को निर्देश मिले हैं। हर ग्राम पंचायत में 31 दिसंबर तक शिविर लगाए जाएंगे। किसान अपने नजदीकी पंचायत भवन में कैंप में जाकर फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं।
भारत सरकार द्वारा विकसित मोबाइल एप कृषि विभाग को मिल गया है। इसके जरिये ही किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार होंगी। किसान सम्मान निधि का पैसा भी उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनकी फार्मर रजिस्ट्री होगी। इसके अलावा विभाग से जारी अन्य योजनाएं का लाभ भी किसानों को मिलेगा।
उपकृषि निदेशक योगेंद्र कुमार ने बताया कि मोवाइल एप के जरिए किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनेगी। गांवों में कैंप लगाकर सुविधा का लाभ किसानों को मिलेगा।