जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर में बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चांदनेर में निराश्रित पशुओं का एक झुंड खेत में घुसकर फसल को नष्ट करने का मामला सामने आया है।निराश्रित पशु लगातार हमले कर रहे, जिससे किसान गंभीर है।
गांव चांदनेर निवासी सुभाष शर्मा सोमवार को अपने खेतों पर फसलों की देखभाल के लिए गए थे। इसी दौरान निराश्रित पशुओं का एक झुंड उनके खेत में घुसकर फसल को नष्ट करने लगा। सुभाष ने उन्हें खेत से भगाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पशुओं ने उन पर हमला कर दिया।
पशुओं के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनके चीखने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद किसान लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और पशुओं को भगाया। जिसके बाद किसान के परिजनों को सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
निराश्रित पशु लगातार हमले कर रहे, जिससे किसान गंभीर है। 14 मई को गांव लहडरा में शाम के समय घर के दरवाजे के पास बैठी सरवती देवी पर हमला कर दिया, इसके अलावा गांव के ही भागमल वाल्मीकि पर भी घर लौटने के दौरान सांड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वहीं उसी दिन आम के बाग में काम कर रहे अजीज पर भी छुट्टा पशु ने हमला किया, जिससे वह भी बुरी तरह घायल हुए।