जेएमएस कॉलेज में बुधवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स को विदाई दी। इस दौरान छात्रों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक महोदय श्री आयुष सिंघल जी व रोहन सिंघल जी तथा प्रिंसिपल श्री धीरज सैनी जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। श्री आयुष सिंघल जी ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे जीवन में आगे बढ़ते हुए लक्ष्य प्राप्त करें तथा अपने कॉलेज, शिक्षकों तथा माता पिता का नाम रोशन करते रहें। इस अवसर पर छात्रों को उनके व्यक्तित्व व प्रतिभा को ध्यान में रखकर टाइटल दिए गए।
जिसमें बीबीए से कशिश सिंह को मिस फेयरवेल अक्षित शर्मा को मिस्टर फेयरवेल व् एमबीए हिमानी को मिस फेयरवेल, विनय शर्मा को मिस्टर फेयरवेल इसी के साथ बीसीए से मिस फेयरवेल राखी व मिस्टर फेयरवेल शरद चौहान को चुना गया। प्रीत बालियान (बीबीए) को बेस्ट पर्सनेलिटी, प्रतिष्ठा बाना (बीबीए ) को बेस्ट कॉस्ट्यूम चुना गया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा डांस, संगीत तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में लगभग 300 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
प्रधानाचार्य धीरज सैनी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको आशीर्वाद दिया। कॉलेज के सभी शिक्षकों तथा स्टाफ के सदस्यों ने सभी छात्रों को उनके विचारों को सुदृढ़ करने का आशीर्वाद दिया।