अपने मिशन के तहत सभी कोर्सेज के अंतिम वर्ष के अध्ययनरत विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्व बूस्ट एंड ब्लेस करने हेतु भगवती इंस्टीट्यूट में रंगारंग फेयरवेल का आयोजन किया गया।
कैंपस मैनेंजर गौरव शर्मा की देख रेख में फैकल्टी सोनिया त्यागी और शिवानी गौतम के सहयोग से बीबीए, बीसीए, बी टैक और पॉलीटेक्निक के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए यह फेयरवेल आयोजन हुआ।
डांस, स्किट, ग्रुप व सोलो परफॉर्मेंस से सजे कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल बी टैक के सुनील, मिस फेयरवेल पॉलीटेक्निक की डोली गोप, बेस्ट पर्सनेलिटी गर्ल्स बीसीए की रिंकी और बेस्ट पर्सनेलिटी बॉयज बी टैक के सूरज चुने गए।
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ अनिरुद्ध विश्वास जी ने विद्यार्थियों को एग्जाम टिप्स, शुभकामनाएं व आशीर्वाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया।