जनपद हापुड़ के कस्बा धौलाना में 2 दिन से लगातार बारिश के कारण कुरैशी मोहल्ले में भरभरा कर दीवार गिर गई। जिसमे परिवार बाल-बाल बच गया।
जानकारी के मुताबिक, कस्बा धौलाना के मोहल्ला कुरैशीआन निवासी रहीसुद्दीन पुत्र सलाम ने बताया कि अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए ठेले पर सब्जी बेच कर परिवार का गुजर-बसर कर रहा है।
बीते कई दिनों से हो रही वर्षा के चलते शुक्रवार की सुबह उसके मकान के एक हिस्से की दीवार भरभरा कर ढह गई। इस दौरान रहीसुद्दीन के दो लड़के व एक लड़की और उसकी पत्नी दूसरे कमरे में सो रहे थे।
जिसके चलते जान माल की हानि होने से बच गई। जिसके बाद परिवार ने प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान की मरम्मत कराने की गुहार लगाई।
इस संबंध में एसडीएम सुनीता सिंह का कहना है कि उनके संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा हुआ है तो उसकी जांच पड़ताल कराकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी जायेगी।