जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया की धर्म परिवर्तन करने पर परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी, जिसमे उसे जान माल का खतरा है।
युवक ने कोतवाली में पिता व भाई के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के मामले में तहरीर दी है युवक ने तहरीर में बताया की करीब डेढ़ साल पहले बिना किसी दबाव के स्वयं ही धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म कबूल किया है। आरोप है कि उसके परिजन उसे परेशान कर रहे हैं।
धर्म परिवर्तन करने के बाद उसने अपना नाम भी बदल लिया है। आरोप है कि उसका पिता और भाई जान से मारने की धमकी देते हैं, जिससे उसको जान माल का खतरा है। युवक ने बृहस्पतिवार को कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर जान माल का खतरा बताया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है कि युवक ने अपने पिता व भाई के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही होगी।