जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में शासन स्तर से फैमिली आईडी योजना शुरू की गई है, इससे पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। यह कार्ड 12 अंकों का होगा। इसमें पूरे परिवार का ब्योरा रहेगा। बुधवार को खंड विकास अधिकारी ने गांवों में जाकर लोगों को योजना की जानकारी दीऔर ग्रामीणों को जागरूक किया।
सरकार की तरफ से संचालित की जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ अब आमजन को विशिष्ट फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान के तहत दी जानी है। खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने बहादुरगढ़, सेहल, नानई व अन्य गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों को बताया कि ग्राम पंचायतों में जिन परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना है, उन्हें अब घबराने की जरूरत नहीं है। शासन ने ऐसे परिवारों की एक फैमिली आईडी कार्ड बनवाने के लिए ब्लॉक के ग्राम सचिव व पंचायत सहायक को जिम्मेदारी दी है।
राशन कार्ड न रखने वाले परिवार फैमिली आईडी में पंजीयन कर सकते हैं। प्रतिदिन इसका सत्यापन हो रहा है। दिव्यांग, विधवा, पेंशनधारक और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है। आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर पंजीयन कर सकते हैं। इसके लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।
एक परिवार एक पहचान फैमिली आईडी योजना के तहत परिवारों का लाइव डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक परिवार के पास फैमिली आईडी होना चाहिए, जो परिवारों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने का माध्यम बनेगा। नवंबर से कार्ड बनने शुरू हो चुके हैं। इच्छुक पात्र जल्द से जल्द अपनी आईडी बनवा ले।