जनपद हापुड़ के पिलखुवा में अचानक छत का प्लास्टर टूट कर नीचे गिरने से कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में एक परिवार सहम उठा। वो तो गनीमत रही कि किसी की जान माल को कोई नुकसान नही पंहुचा।
जानकारी के मुताबिक कोटवाली क्षेत्र के ग्राम परतापुर निवासी इस्लामुद्दीन ने बताया कि रविवार की सुबह नौ बजे के करीब परिवार की 40 वर्षीय आसमीना, 22 वर्षीय मुस्कान तथा एक वर्षीय सावेज घर के एक कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान अचानक से छत का प्लास्टर टूट कर नीचे उनके पास आ गिरा। जिससे वह बाल बाल बच गए।
इसी दौरान घर के बरामदे की छत का प्लास्टर भी टूट कर गिरने की तेज आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। परिवार के लोगो को सकुशल देखकर सभी ने राहत की सांस ली।