जनपद हापुड़ में देहात थाना क्षेत्र के गांव टियाला में आपसी विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें दो भाइयों व उनकी मां घायल हो गई। पीड़िता ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव टियाला की कमर जहां ने बताया कि उसके पुत्र का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था। शनिवार की दोपहर उसका पुत्र जाहिद घर के दरवाज़े पर खड़ा था और वह भी उसके साथ थी। इस दौरान अनस, जर्रार, इस्माईल और जब्बार यहां पहुंच गए। इन लोगों के हाथ में लाठी-डंडे व धारदार हथियार थे।
इन्होंने उसके पुत्र के साथ गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। धारदार हथियार से उस पर वार किया। शोर सुनकर दूसरा पुत्र जाहिद भी वहां पहुंचा और अपने भाई को बचाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपियों ने दोनों को जमकर पीटा। वह बचाने दौड़ी तो उसे भी पीटा गया। जिसमें दो भाइयों व उनकी मां घायल हो गई। पीड़िता ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना देहात प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।