जसरूपनगर में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जसरूपनगर में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब चार युवकों ने एक घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। हमले में तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित परिवार की महिला अर्चना की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
रात करीब नौ बजे हुआ हमला
घटना 24 जून की रात लगभग 9 बजे की है। अर्चना अपने पति सनी, जेठ मनीष और सास आशा के साथ घर में मौजूद थीं। आरोप है कि पड़ोसी सचिन, शिवम, अनुज उर्फ पोलार्ड और रवि उर्फ धूम अचानक लाठी-डंडे, चाकू, कड़े और बेल्ट लेकर घर में घुस आए और तीनों पर हमला कर दिया।
जान से मारने की धमकी देकर भागे आरोपी
अर्चना के अनुसार, हमले के दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज भी की और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। हमला इतना गंभीर था कि सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।
कोतवाली में दी तहरीर, मामला दर्ज
घटना के बाद अर्चना ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में सचिन, शिवम, अनुज उर्फ पोलार्ड और रवि उर्फ धूम के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
मुख्य बिंदु संक्षेप में:
- चार युवकों ने घर में घुसकर परिवार पर किया हमला
- लाठी, चाकू, कड़े और बेल्ट से तीन लोग घायल
- पीड़िता अर्चना की तहरीर पर केस दर्ज
- आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी