हापुड़ में अधिकारी प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना में शामिल पीएम स्वनिधि योजना को लेकर गंभीर नहीं हैं। योजना के तहत लाभार्थियों की प्रोफाइलिंग बनाकर उन्हें केंद्र सरकार की आठ अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया जाना है लेकिन, जिले में कई माह बीतने के बाद भी 60 प्रतिशत लाभार्थियों यानि चार हजार वेंडरों के परिवार की प्रोफाइलिंग अब तक नहीं की गई। इस कारण वेंडर व उनके परिवार आठ अन्य योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।’
बता दें कि मोदी सरकार ने कोरोना काल में प्रभावित रेहड़ी-पटरी वालों को (व्यापार को पुनः स्थापित) फिर से रोजगार दिलाने के लिए प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत दस हजार रुपये तक का ऋण दिया गया था। सरकार ने इन वेंडरों और उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आठ केंद्रीय योजना से जोड़ने के निर्देश भी दिए थे। इसके लिए योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त वेंडर्स को स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम के तहत वेंडर व उनके परिवार के सदस्यों की प्रोफाइलिंग कर आठ केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए थे।
जिले में योजना के तहत एक जनवरी 2024 से कार्य प्रारंभ कराया गया था। इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन वर्तमान में प्रोफाइलिंग की गति बहुत अधिक धीमी है।
डिप्टी कलक्टर व ईओ मनोज कुमार- ने बताया की संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोफाइलिंग पूरा कराकर लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही प्रोफाइलिंग संबंधी कार्य पूरा हो जाएगा।