जनपद हापुड़ में फर्जी पास से रोडवेज में मुफ्त सफर कर रहे यात्री निगम को चुना लगा रहे है। रोडवेज अधिकारियों द्वारा ऐसे यात्रियों से जुर्माना वसूला गया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी मार्गों पर चेकिंग में सख्ती बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।
यात्री अपनी जेब ढीली करने से बचने के लिए फर्जी रोडवेज पास से मुफ्त सफर कर रहे हैं। रोडवेज निगम में सेवा प्रदान करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को निगम की बस में सफर करने के दौरान निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलती है। लेकिन यात्री दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के फर्जी आईडी कार्ड बनाकर निगम को चूना लगा रहे हैं।
पिछले एक वर्ष से टिकट चेकिंग के दौरान 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। रोडवेज अधिकारियों द्वारा विभिन्न मार्गों पर इंटरसेप्टर वाहन द्वारा टिकट चेकिंग के दौरान प्रत्येक माह आठ से दस ऐसे यात्री पकड़ में आ रहे हैं। प्रत्येक यात्री से पांच सौ रुपये तक का जुर्माना वसूल कर चेतावनी भी दी जा रही है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि टिकट चैकिंग के दौरान ऐसे मामले बढ़ते देख सभी मार्गों पर सख्ती के साथ चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।