जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में नौकरी लगवाने का झांसा दे दस्तावेज लेकर फर्जी कंपनी बनाने का मामला सामने आया है। युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर उसके और उसके रिश्तेदार के दस्तावेज लेकर फर्जी कंपनी बनाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ब्रजघाट निवासी अरूण कुमार ने बताया कि दिल्ली निवासी सचिन, विक्रांत, रजत, मुंशी ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसके, भाई और एक रिश्तेदार के शैक्षिक समेत अन्य दस्तावेज ले लिए। लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं मिली। कुछ दिन पहले उसके रिश्तेदार पर जीएसटी विभाग ने एक नोटिस भेज दिया। जिसमें उनके नाम से कंपनी खोलकर कारोबार करने का उल्लेख किया है, वहीं 70 लाख रुपये बकाया दर्शाया गया। जिसे देख पीड़ित के होश उड़ गए।
सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।