हापुड़ नगर के मोहल्ला जसरूपनगर में प्रॉपर्टी के विवाद में युवक ने पुलिस को फोन कर दिन दहाड़े घर में चोरी की सूचना दे दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो पूछताछ में चोरी की सूचना फर्जी निकली।
कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला जसरूपनगर निवासी लखन ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसके घर से चोर लाखों की नकदी और आभूषण चोरी कर ले गए हैं। दिन दहाड़े चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस सकते में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पूछताछ की तो मामला फर्जी पाया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूछताछ करने पर प्रॉपर्टी में बंटवारे को लेकर युवक का परिजनों से विवाद चल रहा है। युवक ने ही चोरी की सूचना दी थी।