हापुड़ – जिलाधिकारी कार्यालय पर मसूरी गुलावटी रोड औद्योगिक क्षेत्र संघ के सैकड़ों उद्यमी अपनी- अपनी फैक्ट्रियों पर ताला लगाकर चाबी जिलाधिकारी को सौंपने पहुंचे। और जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया।
व्यापारियों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन के अधिकारी सभी फैक्ट्री मालिकों का शोषण कर रहे है। जांच करने के नाम पर अधिकारी उद्यमियों को टॉर्चर कर रहे है। फैक्ट्रियों पर जांच करने के लिए एक साथ कई विभागों के अधिकारी एक साथ आ जाता है। सभी अधिकारी एक साथ एनओसी मांगते है कागजात मांगते है जिससे व्यापारी डर जाता है सहम जाता है जिसकी वजह से मानसिक उत्पीड़न व्यापारियों का होता है।
व्यापारियों ने कहा कि अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे शोषण से हम सभी बहुत ज्यादा परेशान हो चुके है जिसकी वजह से आज हम सभी ने अपनी अपनी फैक्ट्रियों में ताला जड़ दिया है और सभी फैक्ट्रियों की चाबी जिलाधिकारी को सौंपने आए है। जब तक अधिकारियों द्वारा फैक्ट्री मालिकों का शोषण बंद नहीं होगा तब तक हम फैक्ट्रियां नहीं खोलेंगे।
व्यापारियों ने कहा कि व्यापारियों से टैक्स तो लिया जाता है परंतु व्यापारियों की सुविधाओं के बारे में बात नहीं की जाती। फैक्ट्री के रास्ते की बात की जाए तो सड़के टूटी पड़ी है पानी की व्यवस्था है नहीं और नाले का निर्माण आज तक नहीं हो पाया।
व्यापारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर करीब 2 घंटे प्रदर्शन किया। जिसके बाद एडीएम संदीप कुमार को समस्याओं का ज्ञापन सौंपा और एडीएम को सभी जानकारियां दी। जिसके बाद व्यापारी संघ के कुछ लोग जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा से बात करने के लिए पहुंचे। जहां जिलाधिकारी और उद्यमियों के बीच वार्ता हुई।