जनपद हापुड़ में प्रदेश सरकार गांवों के डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर्स की सुविधा उपलब्ध कराएगी। ग्रामीण डाक सेवक पैन कार्ड, आधार, डीएल व अन्य प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।
लोगों की सुविधा के लिए डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर खोला जाएगा। डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर खुलने से जनसेवा केंद्रों और साइबर कैफे वालों की ओर से आवेदन करने की मनमानी फीस लेने पर अंकुश लग जाएगा। डाक निरीक्षक हरि सिंह गोदारा ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पेंशन, बीमा, कृषि संबंधी ऑनलाइन कार्य के अलावा पैसों के लेनदेन समेत सभी प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डाकघर में यह सेवा उपलब्ध होने से लोगों को परेशानी नहीं होगी।