जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में अगर आपके घर पर कम क्षमता का मीटर लगा है और बिजली की खपत अधिक है, तो अब ऊर्जा निगम के कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अब ऑनलाइन बिजली का लोड बढ़वाया जा सकेगा।
अभी तक उपभोक्ता स्वयं कार्यालय आकर अपने घर अथवा दफ्तर का लोड बढ़वाते थे या फिर विभागीय अधिकारी, सर्वे कराकर बढ़ाते थे। जिसमें उपभोक्ताओं के साथ विभाग को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब उपभोक्ता को कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे आनलाइन बिजली लोड बढ़वा सकते हैं। यह योजना एक किलो वाट से लेकर 10 किलो वाट तक के उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है।
ऊर्जा निगम के एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि अपने घर का लोड बढ़वाने के लिए उपभोक्ता को घर बैठे मोबाइल पर डिस्कोम की वेबसाइट के अंतर्गत कंज्यूमर कार्नर पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा अथवा वह 1912 नंबर समेत कार्यालय में प्रार्थना पत्र दें। जिसके बाद निगम के कर्मचारी उपभोक्ता के घर पहुंचकर लोड बढ़ाते हुए मीटर बदल देंगे।