हापुड़ में बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। इसके कारण बैक्टीरिया एवं वायरस एक साथ आंखों पर हमला कर रहे हैं। इससे लोगों की आंखें लाल हो रही हैं, इनमें जलन, सूजन, चुभन व दर्द होने के साथ ही पानी भी आ रहा है। अचानक ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
बरसात का मौसम अपने साथ कई बीमारियों को भी लेकर आता है। क्योंकि इस मौसम में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया पनपते हैं। ऐसे में आंखों की समस्या भी बढ़ने लगी है। जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल आनंद की ओपीडी में आने वाले मरीजों में से 70 प्रतिशत रोगी इसी बीमारी के आ रहे हैं। जबकि, मई व जून में इनकी संख्या 50 प्रतिशत हुआ करती थी। सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में भी आंखों के संक्रमण के मरीज बढ़ने से विभाग भी चिंतित है।
चिकित्सक के अनुसार, गर्मी में सिर्फ बैक्टीरियल इंफेक्शन था। इस समय बरसात के कारण बैक्टीरियल व वायरल दोनों तरह के इंफेक्शन मिल रहे है। सीएमओ सुनील त्यागी ने बताया कि आंखों के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दवाई का स्टॉक पूरा करा लिया गया है।
आंखों को छून से बचें :
- आंखों की ठंडे पानी से सफाई करते रहें।
- अपने तौलिए और रूमाल को किसी के साथ शेयर न करें।
- घर से बाहर निकलते समय चश्मा पहने रहें।
- अपने तकिए का कवर साफ रखें और इसे बदलते रहें।
- आंखों में काजल और मस्कारा आदि लगाते समय मेकअप टूल्स की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।
- आई लैंस की सफाई का खास ध्यान रखें।