हापुड़ जिले की सर्वाधिक ओपीडी वाले हापुड़ सीएचसी में दोपहर 11 बजे तक चिकित्सक नेत्र विभाग की ओपीडी में नहीं पहुंचे। ऐसे में मरीजों की लंबी लाइन चिकित्सक के इंतजार में लगी रही। मरीज सर्दी में ओपीडी कक्ष के बाहर परेशान होते रहे। जनरल ओपीडी में भी चिकित्सकों की कमी रही, पर्चा काउंटर से लेकर दवा लेने तक के लिए भी मारामारी मची रही। जिससे मरीजों की काफी परेशानी हुई।
स्वास्थ्य विभाग के जिला अस्पताल से भी ज्यादा मरीज हापुड़ सीएचसी में आते हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों से इस अस्पताल की व्यवस्थाओं पर प्रतिकूल असर पड़ा है। ओपीडी समय से नहीं चल पा रही हैं, चिकित्सक जब चाहे आते हैं और जब चाहे चले जाते हैं। इसका खामियाजा मरीज भुगत करे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्थाएं हावी हैं। बृहस्पतिवार को नेत्र रोग विभाग की ओपीडी के बाहर मरीज कतार में लगे रहे, लेकिन दोपहर 11 बजे तक भी चिकित्सक नहीं आए। मरीजों की लंबी लाइन डॉक्टरों के इंतजार में लगी रही। दूर दराज से आए मरीज सर्दी से ठिठुरते हुए इधर उधर बैठकर इंतजार करते रहे। पिछले दिनों नेत्र रोग विशेषज्ञ का स्थानांतरण होने के बाद से ओपीडी सेवाएं लगातार प्रभावित हो रही है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. महेश- ने बताया की सीएचसी में नेत्र रोग विशेषज्ञ के स्थानांतरण के बाद महिला चिकित्सक रोगियों का उपचार कर रही हैं। बृहस्पतिवार को उनके अवकाश पर जाने के कारण ओपीडी सेवा बाधित रही।