हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव अच्छेजा निवासी अधिवक्ता के फोन पर किसी अंजान व्यक्ति की कॉल आई। जिसने गाली गलौज कर धमकी देते हुए दो लाख की रंगदारी मांगी। न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
अधिवक्ता अमित त्यागी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 5 अगस्त की रात को उसके फोन पर किसी अंजान व्यक्ति की कॉल आई। जिसने अपना नाम सचिन त्यागी निवासी ग्राम धनौरा बताया और उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसने फोन काट दिया।
आरोपी ने दोबारा फोन किया और जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता ने आरोपी से पूछा कि उसका नंबर किसने दिया तो आरोपी ने बताया कि उसका नंबर उसके भाई की पत्नी व मूलचंद ने उसे दिया है। आरोपी ने अधिवक्ता को धमकी दी कि अगर दो लाख रुपये नहीं दिए तो उसकी लाश का पता नहीं चलेगा। सीओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है।