हापुड़-विद्युत विभाग में लगातार भ्रष्टाचार जारी है। उपभोक्ताओं से विद्युत कनेक्शन पर उगाही के आरोप ऊर्जा निगम के ऑपरेटर पर गाज गिरी है। हापुड़ डिवीजन के उपखंड द्वितीय कार्यालय में नियुक्त कर्मी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। साथ ही जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। इसके साथ ही आरडीएसएस योजना में फर्जीवाड़े की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है।
ऊर्जा निगम के अधिकांश बड़े कार्यालय संविदा कर्मियों के सहारे हैं, जो सुविधा शुल्क लेने से पीछे नहीं हटते। एसडीओ द्वितीय कार्यालय में त्रियुक्त ऑपरेटर रईस अहमद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कनेक्शन के नाम पर सुविधा शुल्क की वसूली होती दिख रही है। मामले की शिकायत एमडी कार्यालय में की गई। हालांकि इस बार कनेक्शन के नाम पर सुविधा शुल्क वसूली में अधीक्षण अभियंता ने कनेक्शन देने के नाम पर 20 हजार की रिश्वत लेने वाले ऑपरेटर रईस अहमद की सेवा समाप्त कर दी है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी है।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बताया की वीडियो वायरल के मामले में ऑपरेटर की सेवा समाप्त कर दी गई है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। इसके लिए टीम बनाई गई है। इसमें जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।