जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर गांव अठसैनी में साइबर ठगों ने झांसा देकर एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से दो लाख रुपये निकाल लिए। जिसकी पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
गांव अठसैनी निवासी अमित कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है। जिसका वार्षिक शुल्क 590 रुपये है। 19 सितंबर को उसके मोबाइल पर किसी अज्ञांत व्यक्ति ने कॉल की। जिसने अपने आप को बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी ली। जिसने बताया कि उसके क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क समाप्त कर दिया जाएगा। जिसके लिए आरोपी ने उसे कुछ निर्देशों का पालन करने के लिए कहा।
वहीं कुछ ही देर बाद उसके व्हाटसएप पर एक लिंक भेजा गया। जिसे इंस्टॉल करते ही उसका मोबाइल हैक हो गया। जिसके बाद आरोपी ने उसके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से चार बार में दो लाख रुपये की राशि निकाल ली। लेकिन उस समय उसे इस बारे में जानकारी नहीं हो सकी।
कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।