हापुड़, रेलवे के बिगड़े संचालन ने एक बार फिर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी। सोमवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर न सिर्फ एक्सप्रेस ट्रेनें, बल्कि पैसेंजर ट्रेनों की लेटलतीफी ने भी यात्रियों को लंबा इंतजार करने पर मजबूर कर दिया। भीषण गर्मी और उमस के बीच प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के घंटों इंतजार ने यात्रियों की परेशानी दोगुनी कर दी।
⏱️ घंटों देरी से पहुंची ट्रेनें:
- राज्यरानी एक्सप्रेस (मेरठ से लखनऊ): 3 घंटे 40 मिनट लेट
- गरीब रथ एक्सप्रेस (सहरसा से अमृतसर): 3 घंटे 30 मिनट लेट
- काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (बनारस से नई दिल्ली): 3 घंटे 30 मिनट लेट
- नौचंदी एक्सप्रेस (प्रयागराज से सहारनपुर): 2 घंटे 45 मिनट लेट
- इंटरसिटी एक्सप्रेस (बरेली से नई दिल्ली): 1 घंटा 30 मिनट लेट
- आला हजरत एक्सप्रेस (बरेली से भुज): 1 घंटा 15 मिनट लेट
- मेमू ट्रेन (मुरादाबाद से गाजियाबाद): 1 घंटा लेट
- शटल पैसेंजर (बुलंदशहर से तिलक ब्रिज): 1 घंटा लेट
🚉 यात्रियों में नाराजगी
अक्सर देरी से चल रही ट्रेनों के कारण यात्रियों में रेलवे प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई। यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों की देरी का कोई निश्चित कारण नहीं बताया जाता, जिससे परेशानी और बढ़ जाती है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि संचालन संबंधी तकनीकी कारणों से कुछ ट्रेनों में देरी हुई है। स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।