हापुड़ में गढ़ रोड पर रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट को सप्लाई देने के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर की घटिया एमसीबी (मिनिचर सर्किट ब्रेकर) चालू करते समय ब्लास्ट हो गया। इसमें पटना मुरादपुर बिजलीघर के जेई आनंद कुमार मौर्य और संविदा कर्मचारी दीपक गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार चल रहा है, वहीं घटिया ट्रांसफार्मर को लेकर संबंधित कंपनी को पत्र लिखा है।
स्मार्ट प्वाइंट को सप्लाई देने के लिए 250 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। इन दिनों ट्रांसफार्मर में एमसीबी भी जुड़कर ही आ रही है। बुधवार को ट्रांसफार्मर चालू किया जाना था, लेकिन एमसीबी ने काम नहीं किया। अवर अभियंता आनंद कुमार मौर्य इसकी जांच करने पहुंचे। जैसे ही एमसीबी को चालू करने का प्रयास किया गया, उसमें जोरदार धमाका हो गया।
आग की लपटे निकलने से नजदीक खड़े जेई और संविदा कर्मचारी दीपक बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। उधर, एसडीओ तृतीय देवेंद्र कुमार ने ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता को लेकर संबंधित कंपनी को पत्र लिखा है। ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है। अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया, जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। वहीं, जेई के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।
एसडीओ तृतीय देवेंद्र कुमार- ने बताया की नए ट्रांसफार्मर की एमसीबी में फॉल्ट हुआ था, इसमें कोई तकनीकी खराबी रही होगी। संबंधित कंपनी को पत्र लिखा है, ट्रांसफार्मर की भी बदली कराई जाएगी।