हापुड़ में रविवार रात दिल्ली रोड बिजलीघर का 10 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर बूंदाबांदी के दौरान फुंक गया। वहीं, पटना मुरादपुर, अतरपुरा बिजलीघर से जुड़े इलाकों में भी रातभर सप्लाई बाधित रही। इसके फुंकने से रातभर 20 हजार से अधिक घरों की सप्लाई बाधित रही।
शहरी क्षेत्र के अधिकांश मोहल्लों को सप्लाई दिल्ली रोड बिजलीघर से मिलती है। वर्तमान में बिजलीघर की क्षमता 30 एमवीए है। गर्मियों में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर फुंकने पर अधिकारियों को चार्जशीट झेलनी पड़ी थी। अब सर्द मौसम में फिर ट्रांसफार्मर फुंक गया है। ट्रांसफार्मर की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
रविवार रात में हल्की बूंदाबांदी से शहरभर में कई स्थानों पर फाल्ट हुए। मोहल्लों में सप्लाई आती जाती रही, देर रात तेज धमाके की आवाज के बाद दिल्ली रोड बिजलीघर का 10 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर फुंक गया। इससे फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड, मेरठ तिराहा समेत आस पास के इलाकों में अंधेरा छा गया। जिसके बाद पूरी रात सप्लाई बाधित ही रही। वहीं, पटना मुरादपुर और अतरपुरा बिजलीघर से जुड़े इलाकों में तड़के तीन बजे तक सप्लाई बाधित रही। जिससे घरों में अंधेरा छाया रहा। उधर, फुंके हुए ट्रांसफार्मर की अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने जांच कराई, लेकिन वह सही नहीं हुआ।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा- ने बताया की दिल्ली रोड बिजलीघर में लगा 10 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण सप्लाई प्रभावित रही थी। प्रभावित क्षेत्र की सप्लाई बहाल करा दी गई है।