जनपद हापुड़ पिलखुवा के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय खेड़ा तिसौली में संचालित और गालंद आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता शर्मा के गैर हाजिर पाए जाने पर स्पष्टीकरण, बच्चों की संख्या कम, बच्चों के वजन मशीन खराब, खिलौने रसोई घर में रख होने पर नाराजगी जताते सुधार की चेतावनी दी।
निरीक्षण के दौरान 39 बच्चे मिलने पर सीडीओ ने नाराजगी जताते उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने जिला कार्यकर्ता अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता शर्मा के संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें।
सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पोषण की एंट्री करना भी ठीक से नहीं आ रहा है। इस संबंध में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिए जाने की आवश्यकता है। निरीक्षण के समय बच्चों की कम उपस्थिति को देखते हुए प्रधान अध्यापकों को निर्देश दिए गए कि बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करे और विद्यालय व रसोई घर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे।