जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सीडीओ के निर्देशानुसार ब्लॉक क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों के प्राइमरी स्कूलों में निपुण कक्षाएं तैयार की जाएंगी। इसमें प्ले स्कूल की तर्ज पर बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई कर सकेंगे।
ग्राम पंचायत की निधि से लाखों रुपये की लागत से कक्षा एक से लेकर तीन तक के छात्रों के लिए इस कक्षा को तैयार कराया जाएगा। जिसमें बच्चे शहरों में स्थित प्ले स्कूलों की तर्ज पर पढ़ाई करेंगे। छात्र खेल-खेल में पढ़ाई करेंगे और गणित, हिंदी, अंग्रेजी समेत अन्य विषयों के बारे में जानेंगे।
बीडीओ ने बताया कि निर्माण कार्य के बाद इन कक्षाओं में बच्चों को पढ़ाई के लिए विशेष किट भी उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही रंगीन दीवारों पर महापुरुषों के चित्र उनके बारे में जानकारी समेत विभिन्न विषयों के बारे में उल्लेख किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के लिए खेलने की सामग्री उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ ही अपना मन भी बहला सकेंगे।
इस संबंध में बीडीओ लटूर सिंह ने बताया कि आलापुर, सेहल, चितौड़ा, बागड़पुर, हिरनपुरा, अठसैनी, शाहपुर, नानपुर, बहादुरगढ़ और हपुर ग्राम पंचायत के प्राइमरी स्कूलों में निपुण कक्षाओं का निर्माण कराया जाएगा।
सभी प्राइमरी स्कूलों में निपुण कक्षाएं बनाने के लिए बहेतर प्रयास किया जा रहा है। मौखिक भाषा का विकास, ध्वनियात्मक जागरूकता, डिकोडिंग, शब्दावली, रीडिंग कंप्रीहेशन, पठन प्रवाह, प्रिंट के बारे में अवधारणा के प्रति ज्ञान ले सकेंगे।