हापुड़ में कोहरे में अब धुंध के चलते ट्रेनों को सिग्नल के इंतजार में नहीं खड़ा रहना पड़ेगा। इसके लिए ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाई गई है। जीपीएस से लैस डिवाइस लोको पायलट को पहले ही क्रॉसिंग, रेल पुल और सिग्नल की स्थिति बता देगी। इससे ट्रेनों की रफतार पर भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।
ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार होती है। साथ ही कोहरे के कारण हादसे की संभावना बनी रहती है। घने कोहरे के दौरान सिग्नल दिखाई देने बंद हो जाते हैं। इस कारण ट्रेनों को ट्रैक पर खड़ा कर देते हैं। इसके चलते सर्दी के मौसम में संभावित कोहरे के मद्देनजर ट्रेन परिचालन की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसका मकसद कोहरे के दौरान गाड़ियों का विलम्बन कम से कम करना और यात्रियों को परेशानी ना होने देना है।
इस उद्देश्य से ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाई गई है। ट्रेनों के सुचारू परिचालन हेतु ट्रेनों के लोको पायलटों के लिए फॉग सेफ्टी डिवाइस का प्रावधान किया गया है। जीपीएस से लैस डिवाइस लोको पायलट को पहले ही क्रॉसिंग, रेल पुल और सिग्नल की स्थिति बता देगी। जो लोको पायलट को आगे आने वाली सिगनल की चेतावनी देता है। जिससे लोको पायलट ट्रेनों की स्पीड को नियंत्रित करते हैं। इनकी मदद से कोहरे के दौरान ट्रेन सुरक्षित तरीके से चल सकेगी।