जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड के 43 केंद्रों पर सोमवार को हाईस्कूल के गृह विज्ञान और इंटरमीडिएट के लेखाशास्त्र व भूगोल विषय की परीक्षा हुई।
पहली पाली में 5773 और दूसरी पाली में 2208 छात्रों ने परीक्षा दी। संयुक्त निदेशक ने केंद्रों का निरीक्षण किया। भूगोल और गृह विज्ञान के आसान पेपर को देखकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। वहीं, सीबीएसई बोर्ड की हिंदी इलेक्टिव और कोर की परीक्षा में भी पेपर आसान रहा।
पहली पाली में यूपी बोर्ड हाईस्कूल के गृह विज्ञान की परीक्षा में 4860 पंजीकृत छात्राओं में से 4668 छात्राएं उपस्थित रहीं। 192 छात्राओं ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल के गृह विज्ञान की परीक्षा छोड़ दी। इसी पाली में इंटरमीडिएट के लेखाशास्त्र की परीक्षा में 1135 पंजीकृत छात्रों में 1105 उपस्थित रहे, बाकि के 30 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के भूगोल विषय की परीक्षा में 2318 छात्र पंजीकृत थे, इसमें 2208 ने परीक्षा दी, 110 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। छात्रों को तलाशी के बाद ही केंद्रों में प्रवेश दिलाया गया। दोनों पालियों में पेपर आसान रहा, लेकिन लंबे प्रश्न प्रश्नों के उत्तर लिखने में छात्रों के पसीने छूट गए। तीन घंटे के अंदर ही अधिकांश छात्र पेपर हल कर पाए।
मेरठ से संयुक्त निदेशक ने केंद्रों और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। जिसमें सब कुछ ठीक मिलने पर वह वापस लौट गए। परीक्षा के समय डीआईओएस और मजिस्ट्रेटों की भी निगरानी रही और नकलविहीन परीक्षा संपन्न हुई।
पीके उपाध्याय, डीआईओएस ने बताया की- दोनों ही पालियों की परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। आगामी परीक्षाएं भी इसी तरह संपन्न करायी जाएंगी।