जनपद हापुड़ में सीसीएसयू ने वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी है, साथ ही 20 दिसंबर से होने वाली परीक्षाएं अब 30 दिसंबर से होंगी। दिनभर साइबर कैफे पर छात्र फॉर्म भरने में जुटे रहे, साथ ही कॉलेजों में भी लंबी लाइन लगी रही।
एनईपी प्रणाली वाले विषम सेमेस्टर और मुख्य परीक्षाओं के बैक पेपर की परीक्षाएं सीसीएसयू ने पहले 20 दिसंबर से घोषित की थी। एक महीने से इन परीक्षाओं को लेकर फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। लेकिन वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण छात्र फॉर्म नहीं भर पा रहे। पहले अंतिम तिथि 12 दिसंबर घोषित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया गया है।
इस बार उम्मीद है कि वेबसाइट सही से काम करे, क्योंकि सीसीएसयू की वीसी ने कड़े निर्देश दिए हैं। वहीं, मंगलवार को छात्र शाम तक फार्म भरने में जुटे रहे, लेकिन एक फार्म भरने में काफी समय लगा। जिस तरह पहले बिना प्रैक्टिकल वाले विषयों में प्रैक्टिकल जुड़करआ रहे थे, अब ऐसी समस्याएं नहीं आ रही हैं। फार्म भी खुल रहे हैं, उम्मीद हैं कि 15 दिसंबर तक फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाए।
वहीं, अव्यवस्था के कारण ही अब 20 दिसंबर से होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब परीक्षाएं 30 दिसंबर से होंगी। 20 दिसंबर से प्रवेश पत्र भी मिलने शुरू हो सकते हैं। उधर, फार्म जमा करने के लिए कॉलेजों में भीड़ लगी रही। कॉलेजों को अभी त्रुटि वाले फार्म भी ठीक कराने हैं। ऐसे में चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो.नवीन चंद्र- ने बताया की विषम सेमेस्टर और बैक पेपर वाले छात्र अब 15 दिसंबर तक परीक्षा फार्म भरें, सीसीएसयू ने यह अंतिम अवसर दिया है। जिन छात्रों का फार्म भर गया है, वह कॉलेज में जमा करा दें। ताकि बाद में उन्हें परेशान न होना पड़े।