जनपद हापुड़ में सीसीएसयू से परीक्षाओं का कार्यक्रम बदला गया है, नई तिथियों पर परीक्षाएं होंगी। छह और आठ जून को होने वाली सम सेमेस्टर की परीक्षाएं अब 17, 19 और 20 जून को होंगी।
सीसीएसयू से संबद्ध जिले के कॉलेजों में अध्ययनरत एमएससी सत्र 2022-23 के सम सेमेस्टर के छात्रों की छह व आठ जून को प्रस्तावित परीक्षा की तिथि बदल दी गई हैं।
सीसीएसयू से जारी आदेश के अनुसार 6 जून को प्रस्तावित एमएससी केमिस्ट्री के कोड एच-4009, 4014, 4019, भौतिक के कोड एच-8027, 8028, 8029, 8033, स्टैटिक्स कोड एच- 4034, जूलॉजी कोड एच-4064, 4068, 4076, 4080, एमए और एमएससी गणित के कोड 4052 की परीक्षा 17 जून को होगी।
छह जून को ही होने वाली एमएससी बॉटनी कोड एच-4003 की परीक्षा 19 जून को होगी। व आठ जून को होने वाली एमएसी बॉटनी कोड एच-4004, एमएससी केमिस्ट्री कोड एच-4015, 4020, एमएससी भौतिक की कोड एच-8030, एच- 8031, एच-8032, एच-8034, की परीक्षाएं 20 जून को होगी।
एसएसवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया कि सीसीएसयू से इन परीक्षाओं का कार्यक्रम बदला गया है, नई तिथियों पर ये परीक्षाएं होंगी।