सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों तथा विवि परिसर में संचालित बीए, बीएससी व बीकॉम के द्वितीय सेमेस्टर के मुख्य व बैक पेपर और चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा के फार्म अब 10 जुलाई तक भरे जाएंगे। कॉलेजों को भरे हुए फार्म सत्यापित कर विवि के परीक्षा विभाग में 13 जुलाई तक जमा करने होंगे।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया यूजी के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 3 जुलाई थी। काफी संख्या में छात्र- छात्राएं फार्म भरने से वंचित रह गए थे। जिसके चलते सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों तथा विवि परिसर में संचालित बीए, बीएससी व बीकॉम के द्वितीय सेमेस्टर के मुख्य व बैक पेपर और चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा के फार्म की तिथि को 10 जुलाई तक बढ़ाया गया है।
12 जुलाई को भरे हुए फार्म छात्र को कॉलेज में जमा करने होंगे और कॉलेजों को परीक्षा फार्म ऑनलाइन सत्यापित 13 जुलाई को जमा करने होंगे। उन्होंने कहा है कि छात्रों के माइनर विषय एवं कौशल विकास पाठ्यक्रम विषय सही भरे गये हैं, यह सुनिश्चित करते हुए ही परीक्षा फार्म सत्यापित किए जाएं।
सीसीएसयू परिसर में पीजी डिप्लोमा के तहत संचालित वैदिक गणित पाठ्यक्रम की सम सेमेस्टर परीक्षा (जून-2023) अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया 28 जून को परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया गया था, जो अपरिहार्य कारण से स्थगित किया गया है।