हापुड़। आज (28 जनवरी) को ई०बी०एस० बाबूगढ के तत्वाधान में ई०बी०एस० बाबूगढ़ कैन्ट में पूर्व सैनिक रैली-2023 का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन की मुख्य अतिथि श्रीमती मेघा रूपम, जिलाधिकारी हापुड़ रहीं।
समारोह की अध्यक्षता ब्रिगेडियर श्री संजीव भल्ला कमांडेन्ट ई०बी०एस० बाबूगढ द्वारा की गयी। रैली में जनपद हापुड़, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर एवं गाजियाबाद के पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों द्वारा भागीदारी की गयी।
रैली के दौरान पूर्व सैनिकों, सैनिकों व वीर नारियों को केन्द्रीय सैनिक बोर्ड व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही योजनाओं की जानकारी कर्नल श्री मलकीत सिंह द्वारा करायी गयी साथ ही अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा ECHS, Pension उप्र निगम के विषय में अवगत कराते हुये विस्तार से विसंगतियों के समाधान कराने के बारे में बताया गया।
साथ ही रैली स्थल पर सेना अस्पताल मेरठ व मानव हॉस्पिटल द्वारा मेडिकल सेवा व फ्री कैम्प का आयोजन किया गया एवं कोविड की फ्री बूस्टर डोज लगायी गयी। इसके साथ ही जाट रेजीमेन्ट, राजपूताना राईफल्स व आर०बी०सी० रिकॉर्डस के अधिकारियों द्वारा पेंशन सम्बन्धित व अन्य विसंगतियों का निराकरण किया गया। रैली के दौरान आयोजन की मुख्य अतिथि श्रीमती मेघा रूपम, जिलाधिकारी हापुड़ द्वारा मौके पर उपस्थित वीर नारियों व पूर्व सैनिकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर कर्नल संदीप कुमार, डिप्टी कमांडेन्ट ई०बी०एस० बाबूगढ, कर्नल कपिल बक्शी, एडम कमांडेन्ट ई०बी०एस० बाबूगढ़ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी जनपद हापुड़ व बुलन्दशहर वारंट ऑफिसर मनवीर सिंह (अ० प्रा० ), H / Capt राजेश चौधरी (अ०प्रा० ), H / Capt गोपीचन्द्र (अ0प्रा०) हवलदार के०पी० सिंह, शाहिद अली, अशोक, मनोज, अवधेश, कै० महीपाल सिंह, सूबेदार एस०पी० सिंह, अजब सिंह, रामवीर सिंह जगदीश चौहान श्रीपाल सिंह आदि उपस्थित रहें।