हापुड़ में मतदान के दौरान कई बूथों पर ईवीएम ने धोखा दे दिया। ईवीएम और वीवी पैट मशीनों ने काम नहीं किया। कुछ मतदान कर्मी भी मशीन नहीं चला सके। ऐसे में काफी देर तक मतदान प्रभावित रहा। चमरी में हंगामा भी हुआ। हालांकि अधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लेकर मशीनों को बदलवाया और मतदान सुचारू कराया।
मतदान के दौरान कई बूथों पर ईवीएम मशीन मतदाताओं को धोखा दे गईं। ईवीएम मशीनें खराब होने से मतदाताओं को वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ा। मतदान के दौरान चमरी प्राथमिक विद्यालय के बूथ 97 में ईवीएम मशीन खराब हो गई। करीब 20 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा। इंडिया गठबंधन के एजेंटों ने इस पर हंगामा किया। जिसके बाद मशीन बदलवाकर चालू कराया गया, एजेंटों ने अतिरिक्त समय दिलाने की मांग उठाई।
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 172 में मतदान कर्मी ईवीएम मशीन नहीं चला सके। जिस कारण मतदान प्रभावित रहा, कंट्रोल रूम ने मामले का संज्ञान लेकर मतदान चालू कराया। धौलाना विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 59, कंपोजिट विद्यालय खैरपुर खैराबाद में ईवीएम मशीन खराब हो गई। कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित रहा, हालांकि दूसरी मशीन भेजकर मतदान सुचारू कराया।
धौलाना विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 144, कंपोजिट विद्यालय लाखन में ईवीएम मशीन खराब हो गई। यहां भी मशीन को बदलवाया गया। सिंभावली के फरीदपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 80 पर पर्याप्त रोशनी नहीं होने के कारण मतदान प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने संज्ञान लेकर रोशनी की व्यवस्था कराई।