जनपद हापुड़ में सीसीएसयू से संबद्ध जिले के कॉलेजों में अध्ययनरत प्रोफेसनल कोर्स के करीब दस हजार छात्रों की सम सेमेस्टर परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो रही हैं। जिले में चार नोडल केंद्र बनाए गए हैं। आंतरिक उड़न दस्ते के साथ सीसीएसयू की निरीक्षण टीम व्यवस्था परखेगी।
प्रोफेसनल कोर्स में बीबीए, बीसीए के द्वितीय, चतुर्थ और छठे सेमेस्टर और बीए एलएलबी के दूसरे, चौथे, छठे, आठवें, दसवें सेमेस्टर के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। जिले में चार नोडल केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर दो पालियों में छात्र परीक्षा देंगे। पहली पाली में छात्र सुबह 11 से दो बजे तक परीक्षा देंगे। वहीं दूसरी पाली सुबह तीन से छह बजे तक चलेगी।
चार केंद्रों पर 16 कॉलेजों के छात्र भाग लेंगे। केंद्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी।
कॉलेजों के आंतरिक उड़न दस्तों का गठन कर दिया है। आंतरिक उड़न दस्ते के साथ सीसीएसयू की निरीक्षण टीम व्यवस्था परखेगी। बता दें कि एलएलबी की परीक्षा में सबसे अधिक नकल पकड़ी जाती रही हैं। ऐसे में इस परीक्षा को लेकर कॉलेज सजग हैं।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रोफेसर नवीनचंद्र- ने बताया की प्रोफेसनल कोर्स के सम सेमेस्टर की परीक्षाएं नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न कराई जाएंगी। छात्रों को केंद्रों पर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। आंतरिक उड़न दस्ते गठित कर दिए गए हैं।