जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में सोमवार सुबह को रूट डायवर्जन होने के बाद भारी वाहन गंगा नगरी तक पहुंच गए, हालांकि हाईवे पर रूट डायवर्जन व्यवस्था समाप्त होते ही वाहन सरपट दौड़ने लगे इस दौरान जाम की स्थिति भी बन गई।
विभिन्न जिलों के शिवभक्त बड़ी संख्या में शिवरात्रि के बाद भी सावन माह में भगवान आशुतोष का गंगा के पावन जल से जलाभिषेक करते है। कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने हाईवे पर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन कर हल्के चार पहिया वाहन व बस आदि के लिए वनवे व्यवस्था कर दी थी। लेकिन रविवार को हाईवे पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया।
सावन माह के चौथे तीसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने वालों की भीड़ छंटने पर दोपहर करीब एक बजे नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्जन समाप्त कर दिया गया। इसके साथ ही दोनों दिशाओं में हर तरह का ट्रैफिक दौडना शुरू हो गया। इससे भारी वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। इस दौरान जाम की स्थिति भी बन गई।