जनपद हापुड़ के पिलखुवा के ऊर्जा निगम में बिजनेस प्लान 2023-24 के तहत करीब 9 करोड़ की लागत से कार्य होने हैं जो 10 माह बाद भी पूरे नहीं हुए हैं। इस प्लान के अंतर्गत शहर से लेकर गांव तक जर्जर तार, खंभे, बिजली घरों की वीसीबी मशीन बदलने के साथ 185 ट्रांसफार्मरों को क्षमता वृद्धि समेत अन्य कार्य होने हैं। इनके अभी तक पूरे नहीं होने से उपभोक्ता परेशान हैं।
डिवीजन के अंतर्गत बिजनेस प्लान 2023-24 के तहत करीब 9 करोड़ की लागत से कार्य होने हैं, जिनमें 5 बिजली घरों और 185 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि एवं अतिरिक्त लगाए जाने के अलावा 52 जगहों पर जर्जर, तार व खंभे बदलने, बिजली घरों की मरम्मत, वीसीबी मशीन एवं कंट्रोल पैनल बदलने समेत अन्य काम होने हैं। विअब तक 35 जगह के तार एवं खंभे बदलने के साथ तीन बिजली घरों और 168 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि व अतिरिक्त लगाए जाने हैं।
जिसमे बिजनेस प्लान 2023-24 के अंतर्गत शहर से लेकर गांव तक कार्य होने हैं। डिवीजन के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि करीन 80 फीसदी काम हो चुका है, शेष बचे काम को जल्द पूरा करा दिया जाएगा।