जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की मार्कशीट में सबसे अधिक नाम में गलतियां मिल रही हैं। एसएसवी इंटर कॉलेज में त्रुटि सुधार कैंप लगा हैं। पहले दिन 15 आवेदन आए। यह कैंप दो दिन और चलेगा।
यूपी बोर्ड के 12वीं में इस साल 10745 और दसवीं में करीब 13 हजार छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। लेकिन इनकी अंक तालिका में कई त्रुटियां सामने आई हैं। जिसमें सबसे अधिक नाम संबंधी है, जन्मतिथि में गड़बड़ी का फिलहाल कोई मामला सामने नहीं आया है।
सोमवार को दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में त्रुटि सुधार कैंप लगाया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों से 15 छात्र पहुंचे। उनके आवेदन लिए गए, कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि यह कैंप मंगलवार और बुधवार को भी लगाया जाएगा।
यह कैंप उन्हीं के लिए लगवाया गया है। जिन छात्रों की अंकतालिका में गड़बड़ी है वह आवेदन कर दें। यूपी बोर्ड की तरफ से छात्रों को यह सुविधा दी गई है।यह कैंप दो दिन और चलेगा। इसके बाद त्रुटियां सुधरवाने में काफी परेशानी हो सकती है।
डीआईओएस पीके उपाध्याय- ने बताया की जिन छात्रों की अंकतालिकाओं में त्रुटियां हैं यह कैंप उन्हीं के लिए लगवाया गया है। यूपी बोर्ड की तरफ से छात्रों को यह सुविधा दी गई है। समय से पहुंचकर छात्र इस सुविधा का लाभ उठाएं, ताकि बाद में उन्हें परेशान न होना पड़े।