जनपद हापुड़ में जिला अस्पताल में बेहतर उपचार को लेकर शासन ने कवायद शुरू की है। शासन स्तर से ही अब अस्पताल की ऑनलाइन निगरानी होगी। स्वास्थ्य भवन लखनऊ में बने कमांड सेंटर से जिला अस्पताल के सभी 40 कैमरे लिंक कर दिए गए हैं। कैमरा बंद हुआ तो भी कार्यवाही होगी।
दस्तोई रोड पर 33 करोड़ की लागत से बने जिला अस्पताल में पर्याप्त विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद हैं। फिर भी उपचार सुविधा में लापरवाही के आरोप लगते हैं। मरीजों को बेहतर सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं।
बेहतर सेवाओं को लेकर शासन ने कवायद शुरू की है। जिला अस्पताल के हर कोने में सीसीटीवी लगे हैं, जिसमें ओपीडी, पर्चा और दवा काउंटर, वार्ड कैमरों से लैस हैं। इन कैमरों के जरिए 24 घंटे अस्पतालों पर नजर रहेगी। अब शासन स्तर से ही निगरानी होगी। मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। बृहस्पतिवार को कैमरों को स्वास्थ्य भवन से जोड़ने का कार्य पूरा हो गया।
अस्पताल में नेटवर्किंग और कैमरों को दुरुस्त रखने के लिए संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि को भी बुलाया गया। जिसने पूरा सिस्टम दुरुस्त कर, हैंडओवर किया। इस कवायद से अब मरीजों को अस्पताल परिसर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। किसी भी मरीज को अब अस्पताल में सुविदाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
सीएमएस डॉ. प्रदीप मित्तल- ने बताया की जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है। वार्ड समेत पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरों से लैस है। स्वास्थ्य भवन से इन कैमरों को जोड़ा गया है।