जनपद हापुड़ में दशहरा पर्व पर मेले और रावण दहन को लेकर हापुड़ पुलिस ने शहर में जाम से बचने को लेकर रुट डायवर्जन का प्लान बना दिया है।
दिल्ली रोड पर रामलीला ग्राउंड में रामलीला मंचन किया जा रहा है। जहां पर इस दौरान मेले का भी आयोजन होता है। दशहरा पर बुधवार की रात को मेले का आयोजन होगा जिसमें शहर समेत आसपास के गांवों से कई हजार श्रद्धालु पहुंच जाते हैं।
इसके अलावा हापुड़ शहर में रावण का दहन गुरुवार की सुबह को किया जाएगा। जिसके चलते दिल्ली हापुड़ रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है। उससे निपटने के लिए प्रति वर्ष की तरह इस बार भी पुलिस ने प्लान तैयार कर दिया है।
मंगलवार की शाम से रुट डायवर्जन के चलते भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। इसलिए सुरक्षा को देखते हुए शहर के 5 प्वाइंट पर डायवर्जन किया गया है। यातायात प्रभारी मनु चौधरी ने बताया कि निजामपुर बाइपास, सोना पेट्रोल पंप, निजामपुर, मेरठ रोड साइलो द्वितीय, मेरठ तिराहा व ततारपुर बाइपास डायवर्जन रहेगा।
ये डायवर्जन मंगलवार की शाम से शुरू होकर गुरुवार तड़के तक रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण बंद रहेगा। जबकि दिल्ली रोड पूर्ण ब्लाक रहेगा।
जिले को एक सुपर जोन समेत 4 जोन में बांटा गया है। सुरक्षा के लिए 10 सेक्टर भी बनाए गए हैं। जबकि, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाए।
वहीं, छेड़छाड़ जैसी घटनाएं रोकने के लिए भी मिशन शक्ति पुलिस टीम व अन्य महिला पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। जिले में सुरक्षा के लिए 1500 जवान तैनात किए गए हैं।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। खुफिया विभाग समेत अन्य पुलिस अफसरों को अलर्ट किया गया है।
वह खुद लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अलर्ट घोषित है। सुरक्षा में लापरवाही मिलने पर पुलिस कर्मी पर कार्यवाही की जाएगी।